याद भरा पल

आसमान में चमकता है
चाँद सुनहरा
जिसमे दिखाता है
आप का वो प्यारा सा चेहरा ।

कितने अच्छे थे वो दिन
आप के लिए हुआ जीवन बेहतरीन

कितने अच्छे वो रातें थे
बातों  बातों में कटते थे ।

याद आता हे वो पल
जव जाता मन मचल
कहते थे रुक पगली
अभी तो हवा धीरे चली ।

मैं जव रुठ जाती थी
आप मनाते थे
जव  रोती तो
आप हँसाते थे ।

जव आप का साथ था
सव कितना अच्छा था
जव आप चले गये
सव कुछ वदल गये ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *